YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

टाटा ला रहा नेक्सॉन का नया मॉडल, लुक में दिखे कई बदलाव

 टाटा ला रहा नेक्सॉन का नया मॉडल, लुक में दिखे कई बदलाव

 टाटा ला रहा नेक्सॉन का नया मॉडल, लुक में दिखे कई बदलाव
 मशहूर वाहन बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी प्रसिद्ध सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन का फेसलिफ्ट मॉडल ला रहा है। नई टाटा नेक्सॉन की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं, जिनसे साफ हुआ है कि एसयूवी में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। नेक्सॉन फेसलिफ्ट की स्टाइलिंग काफी हद तक दिसंबर में पेश की गई कंपनी की इलेक्ट्रिक नेक्सॉन की तरह है। नई टाटा नेक्सॉन की फ्रंट स्टाइलिंग में काफी बदलाव हुए हैं। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नेक्सॉन फेसलिफ्ट की डिजाइन सामने से ज्यादा स्क्वॉयर लुक में है, जिनमें अपडेटेड बंपर, हेडलैम्प और ग्रिल शामिल हैं। एसयूवी में नया बोनट और नए डिजाइन का फ्रंट बंपर दिया गया है। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि नई नेक्सॉन के फॉग लैम्प क्लस्टर में बदलाव किए गए हैं। एसयूवी में स्लिम ग्रिल दी गई है, जो काफी हद तक हैरियर की तरह लग रही है। इसके अलावा इसमें डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ नई हेडलाइट यूनिट दी गई है। हालांकि, नेक्सॉन फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर पर नेक्सॉन ईवी की तरह ब्लू इंसर्ट्स नहीं मिलेंगे। नेक्सॉन फेसलिफ्ट की डिजाइन में किए गए बदलाव से यह एसयूवी अक्टूबर 2020 में लागू होने वाले नए पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन नॉर्म्स (पैदल यात्री सुरक्षा मानदंड) पर खरी उतरने में सक्षम होगी। नेक्सॉन फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल वाले 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन मिलेंगे। इनके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। नेक्सॉन फेसलिफ्ट में ये दोनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट होंगे। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति सुजुकी की आने वाली विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट समेत फॉर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और ह्यूंदै वेन्यू जैसी एसयूवी से होगी। 

Related Posts