YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

बालों को कलर कराने जा रहीं हैं तो रखें इन बातों का ध्यान

बालों को कलर कराने जा रहीं हैं तो रखें इन बातों का ध्यान

बालों को कलर कराने जा रहीं हैं तो रखें इन बातों का ध्यान 
क्या आप भी अपने काले-भूरे बालों से बोर हो चुकी है और स्टाइलिश लुक के लिए बालों को कलर करने की सोच रही हैं? इससे पहले की आप बाल कलर करें, कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखें।
बाल कलर करने से पहले ध्यान रखें ये बातें:
अगर आप ये मानती हैं कि एकबार बाल कलर करने के बाद कलर कई महीनों तक जस का तस बना रहेगा तो ये आपकी गलती है। कलर करने के कुछ दिनों तक तो आपके बाल बहुत शाइन करेंगे लेकिन हर वॉश के साथ कलर हल्का होता जाएगा. ऐसे में पहले से ही इस स्थिति के लिए तैयार रहें।
कलर कराने के बाद जब भी बाल वॉश करें कोशिश कीजिए ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें। इससे कलर जल्दी फीका नहीं पड़ेगा।
कलर कराने के बाद जब भी बाल धोएं हल्के रंग की तौलिया और हल्के रंग के टॉप पहनने से परहेज करें। वरना तौलिए और टॉप पर रंग के धब्बे पड़ सकते हैं।
कलर कराने के बाद बहुत जल्दी-जल्दी बाल मत धो‍एं। इससे बालों का कलर बहुत जल्दी फीका पड़ जाएगा।
बाल कलर कराने के बाद हो सकता है कि आपको डैंड्रफ की प्रॉब्लम हो जाए या फिर आपके बाल बाल दो-मुंहे हो जाएं।
बाल कलर करने से पहले दस्ताने पहनना बिल्कुल न भूलें। वरना आपके हाथों में कलर लग जाएगा और इसे छुड़ाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। 

Related Posts