छोटे पर्दे पर अपने कमीडियन अंदाज के लिए प्रसिद्ध भारती सिंह और उनके राइटर पति हर्ष लिंबाचिया अब अपना स्टंट शो लेकर आ रहे हैं। दोनों एडवेंचर और स्टंट आधारित रिऐलिटी शो ‘खतरा, खतरा, खतरा' में दिखेंगे। हर्ष लिंबाचिया इस शो के क्रिएटिव प्रोड्यूसर होंगे। वहीं हर्ष, आदित्य नारायण, विकास गुप्ता और टीवी अभिनेत्री जैस्मीन भसीन के साथ इस शो में भारती ऐंकरिंग करती नजर आएंगी। शो के लॉन्च के मौके पर भारती और हर्ष दोनों ही लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे थे। हालांकि शो के दौरान हर्ष एक टास्क नहीं पूरा कर पाए, इसलिए उन्हें अपनी बांह पर विकास के नाम का टैटू बनवाना पड़ा। टैटू में लिखा है, 'आई लव यू विकास।’ सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह एक स्थायी टैटू था और हर्ष के लिए अपने हाथ पर इसे लिखवाना काफी दर्द भरा था। भारती ने मजाकिया तौर पर एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया कि हर्ष के हाथ पर यह टैटू हमेशा के लिए रहने वाला है, इसलिए वह अपने बच्चे का नाम ‘विकास’ रखेंगे, ताकि हर्ष के हाथ इसका कुछ मतलब निकल सके।