देश और दुनिया की प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने जिनेवो मोटर शो में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार टाटा अल्ट्रॉज ईवी लोगों के सामने पेश की है। टाटा अल्ट्रॉज ईवी कंपनी की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज पर आधारित है। अल्ट्रॉज इलेक्ट्रिक टाटा के नए अल्फा प्लैटफॉर्म पर आधारित पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। कुछ कॉस्मेटिक बदलावों को छोड़ दें, तो यह कार अल्ट्रॉज के रेग्युलर वर्जन की तरह ही दिखती है। टाटा अल्ट्रॉज इलेक्ट्रिक को 2020 में लॉन्च किए जाएगा। हालांकि, इससे पहले इसकी कुछ डीटेल्स सामने आ गई हैं। कंपनी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक कार में सिंगल स्पीड गियरबॉक्स के साथ परमानेंट मैग्नेट एसी मोटर मिलेगा। इसकी बैटरी कपैसिटी की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन यह कार एक बार चार्ज करने पर 250 से 300 किलोमीटर की रेंज देगी। लीक हुई डीटेल्स के मुताबिक, अल्ट्रॉल इलेक्ट्रिक मात्र 60 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाएगी। इसमे माना जा रहा है कि यह फास्ट डीसी चार्जर फीचर से लैस होगी। इस कार की लंबाई 3988 एमएम, चौड़ाई 1754 एमएम, ऊंचाई 1505 एमएम और वीलबेस 2501 एमएम है। कंपनी ने अभी इलेक्ट्रिक अल्ट्रॉज की बैटरी या मोटर की कपैसिटी की जानकारी नहीं दी है। टाटा मोटर्स अल्ट्रॉज इलेक्ट्रिक से पहले इस साल की दूसरी छमाही में अल्ट्रॉज के रेग्युलर वर्जन को लॉन्च करेगी। टाटा अल्ट्रॉज को तीन इंजन ऑप्शन में लॉन्च किए जाने की संभावना है। इसमें एक टियागो वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन होगा, जबकि दूसरा नेक्सॉन एसयूवी वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा। इसके अलावा इसमें नेक्सॉन वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। अल्ट्रॉज की कीमत 5.5 लाख से 8.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है। मार्केट में अल्ट्रॉज की टक्कर मारुति बलेनो और ह्यूंदै आई20 से मानी जा रही है।