जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी के खिलाफ केस दर्ज
दिल्ली पुलिस ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा से एक दिन पहले 4 जनवरी को विश्वविद्यालय के सर्वर रूम में कथित रूप से तोड़फोड़ करने के मामले में जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष और 19 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
3 जनवरी के मामले में भी एक एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन उसमें आइशी घोष का नाम नहीं है। जबकि लेफ्ट विंग के छात्रों के नाम दर्ज है। 4 जनवरी को जो मारपीट और सर्वर रूम तोड़ने की एफआईआर है, उसमें आइशी घोष और उनके 7-8 साथियों के नाम हैं। दोनों एफआईआर जेएनयू प्रशासन की तरफ से दर्ज कराई गई। जेएनयू में हुई हिंसा में कुछ छात्रों और शिक्षकों समेत 34 लोग जख्मी हुए हैं।
रीजनल
जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी के खिलाफ केस दर्ज