दीपिका के टिकटॉक पर 12 लाख फॉलोअर्स
खबर है कि दीपिका पादुकोण के टिकटॉक पर मात्र 12 घंटों से भी कम समय में उनके 12 लाख फॉलोअर्स बन गए हैं। दीपिका इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन में लगी हैं। अपने जन्मदिन के एक दिन पहले उन्होंने शॉर्ट-फॉर्म मोबाइल वीडियो प्लेटफॉर्म ज्वाइन किया। पहले छह वीडियो जो उन्होंने पोस्ट किए उस पर कुल 5.4 करोड़ व्यूज मिलेंगे। उनके तीन वीडियो में अलग-अलग तौर से 1.2 करोड़ व्यूज हैं। अभिनेत्री ने एक डांस वीडियो, एक रैप वीडियो और एक परिचय वीडियो भी पोस्ट किया है। 'छपाक' फिल्म जिनके ऊपर बनी है, वह लक्ष्मी अग्रवाल भी अभिनेत्री के साथ दो वीडियो में दिखाई देती हैं। दीपिका ने कहा, "अधिकतर लोग मुझे शांत स्वभाव का मानते हैं। लेकिन मेरा एक पागल, मजेदार और सहज पक्ष भी है, जिसे मेरे करीबी लोग ही जानते हैं। अब टिकटॉक के माध्यम से मैं अपने व्यक्तित्व का वह पहलू भी अपने प्रशंसकों के साथ साझा करना चाहती हूं।"
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
दीपिका के टिकटॉक पर 12 लाख फॉलोअर्स