श्वेता त्रिपाठी नजर आएंगी लघु फिल्म 'चीटर' में
अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी जल्द ही लघु फिल्म 'चीटर' में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन निखिल मल्होत्रा करने वाले हैं, जिन्होंने 'दंगल' और 'छिछोरे' का लेखन किया है। 'चीटर' में पटना की श्रुति की कहानी दिखाई गई है, जो शादी के लायक है। लेकिन उसे एक असामान्य समस्या है, वह है बिस्तर गीला करने की समस्या, जिसे वह अपनी शादी के दो दिन पहले अपने ससुराल वालों से बताना चाहती है। हालांकि परिवार के दबाव के कारण वह ससुराल वालों को कुछ नहीं बता पाती है। परियोजना को लेकर श्वेता ने कहा, "जब निखिल यह विचार लेकर आए तो मैं इसके लिए तैयार हो गई। उन्होंने मुझे कहानी बताई, जिसमें कहीं भी कोई भी शक नहीं था। कहानी बताने के दौरान ही मैं जानती थी कि मैं फिल्म कर रही हूं। फिल्म का विषय बहुत साधारण है और मुझे ऐसे किरदार निभाने पसंद हैं। कहानी सुनने के बाद ही मैंने निखिल से कहा कि मैं यह फिल्म करने जा रही हूं।"
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
श्वेता त्रिपाठी नजर आएंगी लघु फिल्म 'चीटर' में