बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान की शादी को लेकर हर जगह चर्चा होती है, लेकिन न तो उन्होंने कभी कुछ सही से कहा और न ही उनके परिवार वाले ही कुछ कह रहे हैं। ऐसे में कयास लगाने वाले कभी उनका नाम यूलिया वंतूर के साथ जोड़ देते हैं तो कभी कैटरीना कैफ और न जाने किन-किन के साथ उनके नाम जोड़े जाते रहे हैं। नई-नई अदाकाराओं के साथ भी सलमान के नाम को जोड़ने की कोशिश होती रही है। सूत्र बता रहे हैं कि इन दिनों सलमान यूलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं, लेकिन आपको बतला दें कि जिन महिलाओं के सलमान वाकई करीब हैं उन्होंने खुद उनके साथ वाली फोटो शेयर की है। सलमान ने महिला दिवस पर फोटो शेयर करते हुए देशभर की महिलाओं को विश किया। यहां आपको बतला दें कि इस समय सलमान ने जिन महिलाओं की तस्वरें अपने साथ शेयर कीं हैं वो कोई और नहीं बल्कि उनकी मों सलमा और हेलन हैं। सलमान अपनी दोनों माओं से बहुत प्यार करते हैं और उनका खास ख्याल भी रखते हैं। दबंग हीरो सलमान ने कई बार यह बतलाया है कि उनकी जिंदगी में मॉं सलमा और हेलन का विशेष स्थान है और वो उन्हें सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं। जहां तक सलमान की फिल्म भारत का सवाल है तो वह 5 जून को रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग सलमान पूरी कर चुके हैं और दर्शकों को एक बार फिर सलमान और कैटरीना की जोड़ी लुभाती दिखेगी।