रीक्रिएट होगा 'कुली नंबर 1' का गाना
- सुपरहिट गाना है 'मैं तो रस्ते से जा रहा था'
अभिनेता गोविंदा की सुपरहिट फिल्म 'कुली नंबर 1' के रीक्रिएट नए गाने में वरुण धवन और सारा अली खान भी ऑरिजनल वाले डांस मूव्स पर ही थिरकते दिखाई देंगे। सूत्रों के मुताबिक, डायरेक्टर डेविड धवन ने दोनों ऐक्टर्स को कहा है कि वे मूल गाने के स्टेप्स को ध्यान से देखने के लिए कहा है। अब फैन्स यह देखने के लिए उत्साहित होंगे कि क्या वरुण और सारा अली खान इस नए गाने में गोविंदा और करिश्मा कपूर जैसा जादू कर सकेंगे या नहीं। ऐसी भी चर्चा थी कि डेविड धवन इस गाने में गोविंदा और करिश्मा को भी लाना चाहते थे लेकिन बाद में इस आइडिया को ड्रॉप कर दिया गया। 'कुली नंबर 1' की रीमेक आने वाली 1 मई 2020 को रिलीज होगी। यहां बता दे कि पिछले काफी दिनों से गोविंदा की सुपरहिट फिल्म 'कुली नंबर 1' के रीमेक की चर्चा हर तरफ है। इस फिल्म को डेविड धवन ही बना रहे हैं और इसमें वरुण धवन और सारा अली खान लीड रोल में दिखाई देंगे। मूल फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी लीड रोल में थी और अपने दौर की यह सुपरहिट फिल्म थी। अब इस फिल्म के सुपरहिट गाने 'मैं तो रस्ते से जा रहा था' को रीमेक के लिए रीक्रिएट किया जाएगा।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
रीक्रिएट होगा 'कुली नंबर 1' का गाना