फिल्मी दुनिया में अपना अलग मुकाम बनाने वाले हीरो आमिर खान जो कुछ करते हैं वह जरा हटकर ही होता है। यह अलग बात है कि उन्हें भी दूसरे कलाकारों की ही तरह फ्लाप शो का भी मजा चखना पड़ जाता है। जी हॉं, आमिर की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थी, जिसके बाद पूरी जिम्मेदारी आमिर ने खुद पर ले ली थी। यह बड़े बजट की फिल्म थी, लेकिन दर्शकों को पसंद नहीं आई। इसके बाद कहा जाने लगा कि आमिर अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट महाभारत पर काम करने के लिए आगे बढ़ चुके हैं लेकिन अब सूत्र बता रहे हैं कि आमिर ने कुछ और ही करने की ठान ली है। इसलिए महाभारत वाला प्रोजेक्ट तो ठंडे बस्ते में चला गया है। दरअसल आमिर अब एक बेहद मशहूर हॉलीवुड फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म फॉरेस्ट गंप के नाम से अमेरिका में सन 1994 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक ने लीड रोल प्ले किया था। वैसे आपको बतलाते चलें कि यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो एक लो आई क्यू वाले शख्स की दास्तां को बयॉं करती चलती है। बताया जा रहा है कि आमिर ने पैरामाउंट पिक्चर्स के साथ करार किया है और यह ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग फिल्म के अधिकारों को लेकर किया गया है। सूत्र दावा कर रहे हैं कि आमिर अपने जन्म दिन 14 मार्च को फिल्म से संबंधित आधिकारिक ऐलान करेंगे।
एंटरटेनमेंट
आमिर जल्द ही करेंगे अपकमिंग फिल्म का ऐलान