आप पार्टी का घोषणा पत्र तैयार कर रही तीन सदस्यीय कमेटी
आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र तैयार करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। वरिष्ठ नेता आतिशी की अगुवाई में बनी कमेटी में जस्मीन शाह और डॉ. अजोय कुमार सदस्य होंगे। अगले करीब 10 दिन में कमेटी घोषणा पत्र तैयार कर लेगी। दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय के मुताबिक, 20 जनवरी से पहले इसे जारी कर दिया जाएगा। इसका स्लोगन ‘पिछले काम रहेंगे जारी-नए काम की है तैयारी’ से जुड़ा होगा। गोपाल राय ने बताया कि आप के दो फेज के चुनावी अभियान में आम लोगों से बड़ी संख्या में सुझाव आए हैं। दूसरा चरण 10 फरवरी को पूरा हो रहा है। अब अगले फेज में पार्टी का जोर घोषणा पत्र तैयार करने पर रहेगा। इसमें दोनों फेज में आए सुझावों को शामिल किया जाएगा। इनके आधार पर पार्टी दिल्ली की अगले पांच साल की प्राथमिकताएं तय करेगी। इसे 15 से 20 जनवरी के बीच जारी किया जाएगा। गोपाल राय ने बताया कि आतिशी आप की वरिष्ठ नेता हैं और 2015 चुनाव का घोषणा पत्र उनकी अगुवाई में तैयार हुआ था। वहीं, वह शिक्षा विभाग के साथ भी जुड़ी थीं, जबकि जस्मीन शाह डीडीसी के उपाध्यक्ष रहे हैं और पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ. अजोय कुमार झारखंड के जमशेदपुर से लोकसभा सदस्य रह चुके हैं।
- 14 जनवरी तक आएगी आप उम्मीदवारों की लिस्ट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी विधायकों के कामकाज पर सर्वे कर रही है। ज्यादातर विधायकों का काम अच्छा रहा है, लेकिन सर्वे रिपोर्ट में जिस विधायक को लेकर आम लोगों में नाराजगी दिखेगी उसे दोबारा टिकट नहीं मिलेगा। दूसरी तरफ दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय का कहना है कि पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट पर काम कर रही है। एक हफ्ते के भीतर इसे तैयार कर लिया जाएगा। उम्मीद है, 14 जनवरी तक लिस्ट जारी कर दी जाएगी।