कटरीना को लेकर 'नाराज' थीं श्रद्धा कपूर!
फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की रिलीज में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। इस मूवी के ट्रेलर और गाने दर्शकों को इम्प्रेस कर रहे हैं। श्रद्धा भी "एबीसीडी2" के मुकाबले इसमें और भी बेहतर डांसर और परफॉर्मर के रूप में नजर आ रही हैं। लेकिन यह सभी जानते हैं कि ऐक्ट्रेस इस मूवी के लिए पहली चॉइस नहीं थीं, जिसने उन्हें नाराज भी कर दिया था। "एबीसीडी2" के बाद जब 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के लिए कास्टिंग हुई तो उसमें वरुण धवन को रिपीट किया गया। लेकिन लीड ऐक्ट्रेस के लिए कटरीना कैफ को डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने चुना। रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना को चुने जाने की जानकारी मिलने पर श्रद्धा नाराज हो गई थीं। हालांकि, बाद में फिल्म 'भारत' के शूटिंग शेड्यूल के साथ डेट्स क्लैश होने पर कटरीना को रेमो की मूवी को छोड़ना पड़ा।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
कटरीना को लेकर 'नाराज' थीं श्रद्धा कपूर!