"मुकाबला" थिरकते नजर आये वरुण धवन
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक विडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वरुण धवन अपनी एक फैन के साथ डांस स्टेप्स मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। इस विडियो में वरुण की फैन हैं और वरुण के साथ विडियो में यह जोड़ी कमाल दिख रही। बता दें कि इस विडियो में दोनों "मुकाबला" सॉन्ग पर थिरकते दिख रहे हैं और पीछे कुछ और डांसर्स भी स्टेप्स मिलाते दिख रहे हैं। कहीं से भी इस फैन का स्टेप्स ऐक्टर के डांस स्टेप्स से कम नजर नहीं आ रहा। यहां तक कि विडियो में उनके स्टेप्स वरुण को मात देते दिख रहे। वहीं डांस खत्म होने के बाद वरुण अपनी इस छोटी सी फैन को गले लगाते हैं और आगे निकल जाते हैं। फिलहाल यह विडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। इससे पहले नोरा फतेही और वरुण धवन पिछले दिनों मुंबई एयरपोर्ट पर डांस परफॉर्म करते दिखे थे। वरुण और नोरा पिछले दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे थे। जिसमें वरुण के साथ लीड ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। रेमा डिसूज़ा निर्देशित यह फिल्म 24 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि इस फिल्म में भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच डांस कॉम्पिटिशन दिखाया गया है। वरुण धवन को भारत का और श्रद्धा कपूर को पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते नजर आते हैं। वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही के अलावा इस फिल्म में प्रभुदेवा के डांस का भी आप लुत्फ उठा सकते हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
"मुकाबला" थिरकते नजर आये वरुण धवन