कंगना ने फिल्म 'छपाक' को बताया दरिंदों के मुंह पर तमाचा
कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म "छपाक" के लिए अपना सपॉर्ट शो किया है। दरअसल, उन्होंने रंगोली चंदेल के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट विडियो पर ऐक्ट्रेस का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही अपनी बहन पर हुए ऐसिड हमले पर भी बोलती दिखीं। ट्विटर पर शेयर विडियो में कंगना सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देती हैं और उसके बाद फिल्म "छपाक" को लेकर बात करती हैं। दरअसल, वह बताती हैं कि उन्होंने मूवी का ट्रेलर देखा तो उनके जहन में वे सारी यादें ताजा हो गईं जब उनकी बहन रंगोली पर ऐसिड अटैक किया गया था। ऐक्ट्रेस ने आगे बताया कि जिस तरह से रंगोली ने इन मुश्किल हालातों का भी मुस्कुराते हुए और हिम्मत के साथ सामना किया। उससे उन्हें हर मुश्किल और दर्द से लड़ने की हिम्मत मिलती है। इसके बाद कंगना ने दीपिका और मेघना गुलजार का अपने और परिवार की ओर से शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने ऐसिड अटैक जैसे मुद्दे पर फिल्म बनाई। उन्होंने कहा कि इस फिल्म से उन "जाबांज हौसलों को हिम्मत" मिलेगी जिन्होंने ऐसिड हमले का दर्द झेला है। इसके अलावा कंगना ने इस मूवी को उन "दरिंदों के मुंह पर तमाचा" बताया है, जिन्होंने तेजाब से हमले की घटना को अंजाम दिया। इससे पहले ट्रेलर के लॉन्च होने पर रंगोली चंदेल ने खुद भी फिल्म की तारीफ की थी। वहीं मेघना व दीपिका की भी तारीफ करते हुए लोगों से इस मूवी को देखने की अपील की थी। बता दें कि, कंगना रनौत और रंगोली चंदेल ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की कई बार आलोचना भी कर चुकी हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
कंगना ने फिल्म 'छपाक' को बताया दरिंदों के मुंह पर तमाचा