YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस शीघ्र भारत में शुरू करेगी टीवी का उत्पादन

स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस शीघ्र भारत में शुरू करेगी टीवी का उत्पादन

 स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस शीघ्र भारत में शुरू करेगी टीवी का उत्पादन
स्मार्टफोन बनाने वाली अग्रणी कंपनी वनप्लस देश में टेलीविजन सेट का उत्पादन इसी तिमाही में शुरू कर सकती है। ग्लोबल सप्लाई बढ़ाने के लिए वह भारत को उत्पादन हब बनाना चाहती है। वनप्लस इंडिया के जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल ने बताया कि कंपनी ग्लोबल कंपोनेंट सप्लायर्स से देश में निवेश करने के लिए भी बातचीत कर रही है। टेलीविजन के सभी महंगे कंपोनेंट अभी आयात किए जाते हैं। वनप्लस टेलीविजन पैनल को ओपन सेल फॉरमैट में आयात करने के बाद पार्टनर के जरिए देश में असेंबल करेगी। सरकार ने 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल ओपन सेल टेलीविजन पैनल से इंपोर्ट ड्यूटी हटाई थी। इंडस्ट्री के दो सीनियर एग्जिक्यूटिव्स ने बताया कि टीवी असेंबल करने के लिए वनप्लस घरेलू मैन्युफैक्चरर डिक्सन टेक्नोलॉजीज से बातचीत कर रही है। डिक्सन पहले से सैमसंग, शाओमी और पैनासॉनिक के प्रॉडक्ट्स मैन्युफैक्चर करती है।
वनप्लस के अग्रवाल ने लोकल पार्टनर पर कमेंट करने से मना कर दिया। दक्षिण कोरिया की सैमसंग ने पिछले हफ्ते डिक्सन की पार्टनरशिप में टीवी उत्पादन देश में फिर से शुरू करने का ऐलान किया था। उसने सरकार के इंपोर्ट टैक्स हटाने के मद्देनजर यह फैसला लिया है। चीन की वनप्लस अब इस होड़ का हिस्सा बनने को तैयार है। शाओमी, सोनी और एलजी जैसे ब्रांड भी लोकल असेंबली यूनिट का विस्तार कर रहे हैं। अग्रवाल ने बताया कि टीवी सेट की बिक्री बढ़ाने के लिए वनप्लस देश में 50 लाख स्मार्टफोन यूजर्स की अपनी कोर कम्युनिटी पर जोर देगी। इसके टीवी एमेजॉन, रिलायंस डिजिटल और खुद के ब्रांड स्टोर पर बिक रहे हैं। इनका डिस्ट्रीब्यूशन जल्द अन्य बड़े सेलर्स के जरिए शुरू किया जाएगा। वनप्लस ने यह रिटेल स्ट्रैटेजी स्मार्टफोन्स की बिक्री बढ़ाने के लिए भी अपनाई थी। उन्होंने बताया, 'स्मार्ट टेलीविजन की मार्केट में केवल 10 फीसदी हिस्सेदारी है। इसमें ग्रोथ की बड़ी क्षमता है। हालांकि सभी ब्रांड इसमें सफल नहीं हो पाएंगे, जैसा स्मार्टफोन्स में देखा गया था।'

Related Posts