रॉयल एनफील्ड ने बीएस6 क्लासिक350 बाइक पेश की, दाम 1.65 लाख
दमदार बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड ने बीएस6 इंजन वाली क्लासिक350 इलेक्ट्रॉनिक बाइक बाजार मे उतार दी है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.65 लाख रुपये है। ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आई बीएस6 रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक350 की कीमत बाइक के ड्यूल चैनल एबीएस वाले बीएस4 मॉडल से करीब 11 हजार रुपये ज्यादा है। यह बाइक बीएस6 इंजन के साथ लॉन्च की गई रॉयल एनफील्ड की पहली मोटरसाइकल है। कंपनी ने कहा है कि 31 मार्च तक अन्य बाइक्स भी बीएस6 कम्प्लायंट होंगी। रॉयल एनफील्ड ने बीएस6 क्लासिक 350 में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया है, जबकि बीएस4 मॉडल में कार्ब्युरेटर था। अपडेटेड क्लासिक 350 को दो नए कलर ऑप्शन (स्टील्थ ब्लैक और क्रोम ब्लैक) में भी बाजार में उतारा गया है। इसके अलावा पहले वाले सिग्नल्स एयरबॉर्न ब्लू, सिग्नल्स स्टॉर्मराइडर सैंड, गनमेटल ग्रे और क्लासिक ब्लैक कलर में भी बाइक उपलब्ध रहेगी।
स्टील्थ ब्लैक और गनमेटर ग्रे कलर में मिलने वाली रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में अलॉय वील्ज और ट्यूबलेस टायर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। क्लासिक 350 के बीएस4 मॉडल में दिया गया 346सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन 19.8एचपी का पावर और 28एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। रॉयल एनफील्ड ने बीएस6 मॉडल के इंजन आउटपुट फिगर की जानकारी अभी नहीं दी है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम इंजन के रिफाइनमेंट, ड्राइवेबिलिटी और ठंड में स्टार्ट करने की क्षमता में सुधार करने में मदद करेगा। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि बेहतर परफॉर्मेंस के लिए पावर और टॉर्क डिलीवरी को ट्यून और ऑप्टिमाइज किया गया है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
रॉयल एनफील्ड ने बीएस6 क्लासिक350 बाइक पेश की, दाम 1.65 लाख