अपने अभिनय के जरिए बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक नाम कमा चुकीं प्रियंका चौपड़ा ने फिल्म स्काई इज पिंक के अंडमान आइलैंड की शूटिंग शेड्यूल को पूरा कर लिया है। इसके प्रोडेक्शन टीम ने भी आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस प्रकार कह सकते हैं कि प्रियंका अब शादी के बाद हिंदी सिनेमा में वापसी करने को पूरी तरह तैयार हैं। प्रियंका किसी और फिल्म से नहीं बल्कि स्काई इज पिंक से ही बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं। पिछले दिनों शूटिंग की वजह से फिल्म के सभी कलाकार अंडमान आइलैंड में थे और अब प्रोडेक्शन टीम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट से इस बात की भी जानकारी दे दी है कि शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही अंडमान के खूबसूरत नजारों के बीच टीम के साथ मस्ती करते हुए प्रियंका ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं। प्रियंका ने अंडमान में फिल्म शूटिंग के दौरान खूब मस्ती की, इसका सबूत उनकी पोस्ट की गई तस्वीरें हैं, जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि 'आवर स्काई इज पिंक'। यही नहीं फिल्म की निर्देशिका सोनाली बोस ने भी शूटिंग सेट के अनेक फोटोज शेयर किए हैं, जिन्हें फैंस ने लाइक किया है। जहां तक रॉय कपूर फिल्म्स की बात है तो उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो व खबर शेयर करते हुए लिखा है कि 'खूबसूरत नजारों को अलविदा, अंडमान में बिताया एक माह अद्भुत था, फिर मिलेंगे।' यहां आपको बतला दें कि फिल्म स्काई इज पिंक की कहानी मोटीवेशनल स्पीकर आइशा चौधरी के जीवन पर आधारित है। फिल्म में आइशा का रोल जायरा वसीम निभा रही हैं और उनकी मॉं के किरदार में प्रियंका चोपड़ा हैं।
एंटरटेनमेंट
हिंदी सिनेमा में प्रियंका चोपड़ा की वापसी