पोस्टर लहराने वाली युवती ने दर्ज कराए बयान
-मामला गेटवे ऑफ इंडिया पर पोस्टर लहराने का
मुंबई (ईएमएस)। यहां गेटवे ऑफ इंडिया पर आयोजित प्रदर्शन के दौरान ‘‘कश्मीर की आजादी’’ संबंधी पोस्टर लहराने वाली युवती ने अपने बयान दर्ज कराए दिए है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, महक मिर्ज़ा प्रभु नामक युवती कवि और पटकथा लेखक हैं। महक मिर्जा को कोलाबा पुलिस स्टेशन बुलाया गया जहां एक महिला पुलिस अधिकारी ने उनका बयान दर्ज किया। उस समय संग्रामसिंह निशंदर, पुलिस उपायुक्त (जोन I) मौजूद थे। उन्होंने कहा कि मिर्जा के साथ उनके वकील भी थे और उन्हें शाम में बयान दर्ज होने के बाद जाने की अनुमति दी गयी। अधिकारी के अनुसार इस कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई। मिर्जा ने प्रतीक्षा कर रहे मीडियाकर्मियों से बात नहीं की। यहां बता दें कि मुंबई पुलिस ने जेएनयू में हमले के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बीच उक्त युवती ने फ्री कश्मीर के पोस्टर लहराए थे उसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था।
रीजनल
पोस्टर लहराने वाली युवती ने दर्ज कराए बयान