बात शादी समारोह की हो रही है, जिसमें आकाश अंबानी और श्लोका मेहता पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ ही विवाह के बंधन में बंध चुके हैं। इस शादी समारोह में बॉलीवुड के तमाम सितारे शिरकत करते दिखे। अंबानी परिवार की शादी में यदि सितारे न हों तो कैसे जश्न मन सकता है। बहरहाल शादी समारोह में बॉलीवुड दीवा प्रियंका चोपड़ा से लेकर आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, कैटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय आदि जलवा बिखेर रहीं थीं, ऐसे में शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की एंट्री हुई तो सभी की नजरें उन पर ही टिक गईं। वैसे तो सभी अभिनेत्रियां ट्रेडिशनल आउटफिट में खूबसूरत लग रहीं थीं, लेकिन गौरी खान का लुक प्रियंका से मैच कर रहा था, जिसे देख सभी हैरान हो रहे थे, क्योंकि गौरी की खूबसूरती के क्या कहने। इस तरह पूरे शादी समारोह में प्रियंका और गौरी की ट्रेडिशनल साड़ी का लुक चर्चा में रहा। आपको बतलाते चलें कि शादी समारोह में शाहरुख ने सफेद कलर की शेरवानी जो कि रॉयल लुक लिए हुए थी पहने थे वहीं गौरी खान ने वेडिंग पर सिल्वर शीर साड़ी पहनी थी। गौरी ने अपने इस लुक को डायमंड ज्वैलरी के साथ कम्पलीट किया था। शादी समारोह में प्रियंका भी अपने परिवार के साथ नजर आईं। बहरहाल चर्चा तो प्रियंका और गौरी के लुक की ही रही सभी पूछ रहे थे कि क्या पहले से प्लानिंग की थी या अचानक कुछ खास हो गया।
एंटरटेनमेंट
जब गौरी के लुक से मिला प्रियंका का लुक तो देखने वाले रह गए हैरान