जेएनयू हिंसा- कुछ विचारक बहुत जहरीले, हम उन्हें ठीक करेंगे : उमा भारती
देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हुई हिंसक घटना के बाद छिड़े सिसासी घमासान में तमाम राजनेताओं के बयान आ चुके हैं। अब भाजपा नेता उमा भारती ने कहा है कि 'देश में कुछ ऐसे सांप हैं जो संख्या में तो कम हैं लेकिन बहुत जहरीले हैं। देश में कुछ ऐसे विचारक भी हैं जो तादाद में तो कम हैं लेकिन बहुत जहरीले हैं। उनकी कोशिश रहती है कि वह वातावरण में जहर घोलें। हमें कुछ चीजें सही करनी है और फिर हम उनको ठीक कर देंगे।' मालूम हो कि जेएनयू हिंसा मामले में लेफ्ट और एबीवीपी के छात्र नेता आमने-सामने हैं। दोनों एक-दूसरे पर हमले का आरोप लगा रहे हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच घटना की जांच कर रही है। पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल हो वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का दावा है कि कुछ लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द उनकी गिरफ्तारियां होंगी। बीते मंगलवार बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी पीड़ित छात्रों के समर्थन में जेएनयू पहुंची थीं। वह आयशी घोष से मिलीं और बगैर संबोधित किए कुछ देर रुकने के बाद वहां से चली गईं। दीपिका के वहां जाने को लेकर बवाल हो गया। सोशल मीडिया पर दीपिका को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। भाजपा नेता उनकी फिल्म छपाक का बॉयकॉट करने की अपील कर रहे हैं।
रीजनल
जेएनयू हिंसा- कुछ विचारक बहुत जहरीले, हम उन्हें ठीक करेंगे : उमा भारती