पिछले काफी समय से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हर जगह साथ-साथ नजर आ रहे हैं, ऐसे में उनके फैंस को भी उन्हें साथ देखने की मानों आदत हो गई है। यही वजह है कि मुकेश अंबानी की बेटी की शादी समारोह का मौका रहा हो या फिर उनके बेटे आकाश से जुड़े फंक्शन की बात हो सभी जगह आलिया और रणबीर साथ-साथ ही रहे हैं। यह अलग बात है कि इस शनिवार आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में यह जोड़ा अलग-अलग पहुंचा और दोनों के अलग ही पिक्चर सोशल मीडिया पर देखने को मिले हैं। यह देखकर फैंस हैरान हो रहे हैं। यहां आपको बतला दें कि रणबीर कपूर आलिया से बहुत पहले समारोह में पहुंचे थे। करण जौहर और अयान मुखर्जी भी उनके साथ थे, इन दोनों के साथ रणबीर ने मोहक अंदाज में तस्वीरें खिंचवाईं, जबकि आलिया देर शाम समारोह में पहुंचीं। इस समय आलिया ने पीले रंग का लहंगा पहन रखा था जो उन पर फब रहा था। आलिया के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान खिल रही थी। ऐसे में फैंस तो यही कहते दिखे कि उन्हें उम्मीद थी कि आलिया और रणबीर एक साथ पहुंचेंगे, लेकिन दोनों अलग-अलग नजर आए। अब सवाल किए जा रहे हैं कि आखिर दोनों क्यों साथ में नहीं पहुंचे? फिलहाल इसकी वजह सामने नहीं आ सकी है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जब दोनों अगले किसी कार्यक्रम में साथ होंगे तो जरुर बताएंगे कि क्या हुआ था जो कि दोनों समय नहीं मिला पाए। कयास लगाने वाले कह रहे हैं कि इसकी वजह आलिया का बिजी शेड्यूल और फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का प्रमोशन भी हो सकता है। गौरतलब है कि आलिया बैक टू बैक शूटिंग कर रही हैं जबकि रणबीर और 'ब्रह्मास्त्र' के निर्देशक अयान मुखर्जी फिल्म की शूटिंग के साथ ही उसके प्रमोशन में भी विजी हैं। ऐसे में रणबीर का समारोह में बॉयज गैंग के साथ पहुंचना फिल्म के प्रमोशन का ही एक हिस्सा हो सकता है।
एंटरटेनमेंट
आलिया-रणबीर साथ नहीं पहुंचे तो फैन्स हुए हैरान