YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

गहलोत सरकार खरीदेगी नया जेट विमान

 गहलोत सरकार खरीदेगी नया जेट विमान

गहलोत सरकार खरीदेगी नया जेट विमान
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने नया जेट विमान खरीदने फैसला ‎किया है। बता दें ‎कि यह विमान डोसे कंपनी से खरीदा जाएगा। इसको लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने विमान खरीद को लेकर फैसला लिया है। ‎फिलहाल, अब यह प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा जाएगा। हालां‎कि इस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री स्तर पर होगा। इस विमान के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी की गई निविदा में पांच विमानन कंपनियों ने भाग लिया था इसमें से कमेटी ने तकनीकी बिड को फाइनल करते हुए एक कंपनी का प्रस्ताव मंजूर किया है। बता दें ‎कि विमान खरीद के लिए राज्य सरकार ने ग्लोबल टेंडर किए थे। इसमें डोशे और बोम्बार्डियन सहित पांच कंपनियां डोशे, बोम्बार्डिक, टेक्ट्रॉन, गल्फ स्ट्रीम और एंब्रर ने टेक्नीकल बिड में हिस्सा लिया था। इनके आवेदनों पर हाई पावर कमेटी ने चर्चा कर डोशे कंपनी का प्रपोजल मंजूर किया है। हालां‎कि अभी इसकी लागत को लेकर निर्णय नहीं हो सका है। हाई पावर कमेटी ने बताया ‎कि अब यह प्रस्ताव वित्तीय स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। वित्त विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद इस पर मुख्यमंत्री स्तर पर अंतिम निर्णय होगा। इसके बाद कंपनी को निर्धारित समय में विमान मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार के साथ अनुबंध होगा। बताया जा रहा है ‎कि राज्य सरकार की ओर से खरीदे जाने वाला विमान अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। ‎इसमें 12 सीट होंगी, साथ ही डबल इंजन में होगा। ‎फिलहाल इस विमान की लागत ढाई सौ करोड़ रुपए आंकी जा रही है। सरकार के हवाई बेड़े में दो विमान हैं। इनमें किंग एयर बी 200 और किंग एयर सी 90 शामिल हैं। इनमें किंग एयर बी 200 ही फिलहाल उड़ान के काम में लिया जा रहा है। हालांकि हवाई बेड़े में नया विमान खरीदने की प्रक्रिया सरकार में 2011 से ही चल रही है लेकिन कभी तकनीकी कारण तो कभी वित्तीय स्थिति के चलते मामला आगे नहीं बढ़ सका। बीजेपी की वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में जेट विमान खरीदने की पत्रावली चली थी। हालांकि, हैलीकॉप्टर और नए जेट विमान की जरूरत 2011 से बताई जा रही है। 2011 में चूरू में सरकारी कार्यक्रम के दौरान जब अशोक गहलोत ही मुख्यमंत्री थे तब इससे पहले के हेलीकॉप्टर की ब्लेड टूट गई थी।

Related Posts