कुल्लू में मौसम हुआ साफ, चांदी की तरह चमक उठे पहाड़
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में चार दिन बर्फबारी बाद मौसम खुल गया है। मौसम साफ होने से जिले में लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं कुल्लू मे पहाड़ियों में बर्फ चांदी की तरह चमक रही है, जिससे चारों तरफ पहाड़ियों पर नजारा मनमोहक नजर आ रहा है। फिलहाल लोग धूप में सूरज की गर्मी का आनंद ले रहे हैं। वहीं घाटी मे खिली धूप के बाद बर्फ से ढके पहाड़ चांदी से चमक उठे हैं। बताया जा रहा है कि कुल्लू में घूमने आए पर्यटक और स्थानीय लोग मौसम का मजा लेते हुए सड़कों पर चहलकदमी करते हुए दिखाए दे रहे हैं। वहीं धूप निकलने से जिले के लोगों को राहत मिल रही है। वहीं कुल्लू जिला में भारी बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट हुई है, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात, पेयजल व बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है। सड़कें व रास्ते जमने के कारण लोगों को पैदल चलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कुल्लू जिला में भारी बर्फबारी के चलते सैकड़ों सड़कें बंद होने के कारण यातायात ठप हो गया है। वहीं मौसम खुलने के बाद प्रशासन सरकारी मशीनरी बहाल करने में जुट गई है। बता दें कि कुल्लू जिले में परिवहन निगम के करीब 140 से ज्यादा लोकल बस रूट पर यातायात प्रभावित हुआ है, ऐसे में मौसम खुलने के बाद लोग धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली है। वहीं धूप में लोग सूरज की गर्मी का आनंद ले रहे हैं।
रीजनल नार्थ
कुल्लू में मौसम हुआ साफ, चांदी की तरह चमक उठे पहाड़