YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ा दाऊद और राजन का करीबी एजाज लकड़ावाला - 21 जनवरी तक पुलिस हिरासत में

मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ा दाऊद और राजन का करीबी एजाज लकड़ावाला - 21 जनवरी तक पुलिस हिरासत में

मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ा दाऊद और राजन का करीबी एजाज लकड़ावाला
- 21 जनवरी तक पुलिस हिरासत में

मुंबई पुलिस ने एक समय में अंतरराष्ट्रीय आतंकी और गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और फिर छोटा राजन का करीबी रहा एजाज लकड़ावाला को 3 दशकों के बाद गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि लकड़ावाला नेपाल के रास्‍ते पटना पहुंचा था, जहां बिहार पुलिस की मदद से मुंबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे मुंबई लाया गया और मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 21 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. 50 वर्षीय लकड़ावाला मुंबई के सबसे वांछित गैंगस्‍टरों में शामिल था. मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय बर्वे ने कहा कि गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला पर मुंबई शहर में वसूली और हत्या का प्रयास समेत 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा मुंबई पुलिस के पास एजाज के खिलाफ 80 से अधिक शिकायत दर्ज हैं. एजाज लकड़ावला के खिलाफ मकोका के तहत भी मामला दर्ज है. जिसमें वसूली के अलावा जान से मारने की धमकी के मामले शामिल हैं. एजाज लकड़ावाला अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके वसूली के लिए फोन करता था. वह मुंबई के जिन लोगों को फोन करता था उस में अधिकतर लोग बिजनेसमैन या फिल्म जगत से जुड़े हुए हैं. वर्ष 2003 में ऐसी अफवाह थी कि बैंकाक में दाऊद गिरोह के हमले में उसकी मौत हो गई, लेकिन वह बच गया. बताया जाता है कि इस हमले के बाद लकड़ावाला बैंकाक से कनाडा चला गया और पिछले काफी समय से वहीं पर था. हालांकि मई, 2004 में कनाडा पुलिस ने उसे ओटावा में गिरफ्तार किया था. इससे कुछ साल पहले ऐसा माना जाता था कि वह उत्तरी अमेरिका में है. लेकिन कहा जा रहा है कि वह दक्षिण पूर्वी एशिया में तेजी से अपना स्थान बदलता रहा. उसके खिलाफ पहले भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है. मुंबई पुलिस के क्राइम विभाग के जॉइंट पुलिस आयुक्त संतोष रस्तोगी ने कहा की लकड़ावाला मूल रूप से दाऊद की टीम का सदस्य था. जिसके बाद वह कई साल तक छोटा राजन गैंग से भी जुड़ा हुआ था लेकिन साल 2008 के बाद से उसने खुद का गैंग बना लिया और अकेले काम करने लगा. वह 1992 से साल 2008 के दौरान छोटा राजन के सदस्य के तौर पर काम करता था, लेकिन गैंग में पैसों के लिए हुए मतभेद को लेकर वह अपना खुद का गैंग चलाने लगा. साल 2002 में बैंकॉक में छोटा शकील के शूटरों ने उस पर जानलेवा हमला किया था जिसमें उसे 7 गोलियां लगी थी. हाल ही में मुंबई के बांद्रा पुलिस ने एजाज लकड़ावाला की बेटी शिफा शाहिद शेख उर्फ सोनिया एजाज लकड़ावाला को मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 28 दिसंबर को गिरफ्तार किया था. वह फर्जी पासपोर्ट के सहारे नेपाल जा रही थी, जिसमें उसका नाम सोनिया मनीष आडवाणी था. शिफा शाहिद शेख पर आईपीसी की धारा 387, 34 , 120 B के तहत मामला दर्ज है. पुलिस ने बताया कि उसकी बेटी की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस को टिप मिली थी. जिसके बाद  एजाज लकड़ावाला को पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. उसकी मलेशिया, लंदन और कनाडा में संपत्ति की जानकारी मिली है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Related Posts