कंगना बोली मैं अब शादी कर पाऊंगी
बॉलीवुड के शख्स ने आखिरकार कंगना रनौत को शादी कर घर बसाने के लिए मना लिया है और वह व्यक्ति खुद भी शादीशुदा है। इससे पहले कि आप इस नतीजे पर पहुंचे कि कंगना को अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है, तो हम आपको बता दें कि कंगना यहां किसी और की नहीं, बल्कि फिल्मकार नितेश तिवारी की बात कर रही हैं, जो कि उनकी आगामी फिल्म 'पंगा' की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी के पति हैं। खबरों के अनुसार कंगना ने कहा कि "बिना संदेह कहूं तो, मैंने हमेशा महसूस किया है कि अपने स्तर के किसी व्यक्ति को ढूंढ़ना मुश्किल है। हालांकि, नितेश तिवारी से मिलने के बाद, और उनकी शादीशुदा जिंदगी में इतना सौहार्द्रपूर्ण और प्यार देख, शादी के बारे में मेरे विचार बदल गए। वह अपनी पत्नी का खुले दिल से समर्थन करते हैं। मुझे लग रहा है कि मैं अब शादी कर पाऊंगी।"
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
कंगना बोली मैं अब शादी कर पाऊंगी