टाटा की माइक्रो एसयूवी की टेस्टिंग शुरु
-कुछ तस्वीरें भी ऑनलाइन हुई लीक
देश की प्रतिष्ठित वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने एचटूएक्स कॉन्सेप्ट आधारित अपनी माइक्रो-एसयूवी की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसकी टेस्टिंग की कुछ तस्वीरें भी ऑनलाइन लीक हुई हैं। लीक तस्वीरें छोटी एसयूवी के टॉप मॉडल की लग रही हैं। इसमें अलॉय वील्ज हैं, जो 15 इंच के हो सकते हैं। इसके अलावा पीछे रियर वॉशर और वाइपर भी दिख रहा है। कैबिन की बात करें, तो टाटा अपनी इस छोटी एसयूवी की सीट्स समेत कुछ अन्य फीचर्स टियागो और टिगोर जैसे मौजूदा मॉडल से ले सकता है। पहली बार इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। उम्मीद है कि इस छोटी एसयूवी का वर्ल्ड प्रीमियर फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में होगा। लीक तस्वीरों से टाटा की इस माइक्रो-एसयूवी (टाटा एचटूएक्स) के बारे में कई डीटेल सामने आए हैं। टाटा मोटर्स ने साल 2019 के जिनेवा मोटर शो में एच2एक्स कॉन्सेप्ट कार पेश की थी। लीक तस्वीरों में टाटा की माइक्रो-एसयूवी काफी हद तक अपने कॉन्सेप्ट की तरह ही दिख रही है। इसका लुक ज्यादा स्क्वॉयर शेप में है और यह नेक्सॉन से अधिक बोल्ड दिख रहा है। एक्स 445 कोडनाम वाला यह एसयूवी टाटा के अल्फा प्लैटफॉर्म पर बनने वाला दूसरा मॉडल है। अल्फा प्लैटफॉर्म पर बनने वाली पहली कार अल्ट्रॉज है, जो 22 जनवरी को लॉन्च होगी। टाटा की यह छोटी एसयूवी कंपनी की लाइनअप में नेक्सॉन के नीचे की रेंज में आएगी, लेकिन रेनॉ की क्विड और मारुति की एस-प्रेसो से ऊपर की रेंज में होगी। साइज की बात करें, तो एचटूएक्स कॉन्सेप्ट की लंबाई 3,840एमएम, चौड़ाई 1,822एमएम, लंबाई 1,635एमएम और वीलबेस 2,450 एमएम था। इसकी साइज महिंद्रा केयूवी100 से आसपास और क्विड व एस-प्रेसो से थोड़ी बड़ी है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
टाटा की माइक्रो एसयूवी की टेस्टिंग शुरु