ऑनर का नया 9एक्स स्मार्टफोन 14 जनवरी को बाजार में होगा पेश
मशहूर स्मार्टफोन ऑनर बनाने वाली कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन भारत में 14 जनवरी को उतारने की तैयारी कर ली है। चीनी टेक कंपनी हुआवे का सब ब्रांड ऑनर के नए स्मार्टफोन का नाम ऑनर9एक्स होगा। इसके लिए फ्लिपकार्ट पर एक अलग से पेज भी तैयार किया गया है। स्मार्टफोन के टीजर के साथ कैमरे के बारे में बताया गया है। बताया जा रहा है कि ऑनर9एक्स स्मार्टफोन की कीमत ज्यादा नहीं होगी। फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा लगा हुआ है। फ्लिपकार्ट ने जो पेज तैयार किया है उसके अनुसार इस स्मार्टफोन में पतले बेजल्स दिए जा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन लगी होगी। साथ ही फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। कैमरे में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस लगा हुआ है। फोन का दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी लेने के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप अप फ्रंट कैमरा लगा होगा। इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है। स्मार्टफोन के पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन के दोनों कैमरों (फ्रंट और रियर) से स्टूडियो ग्रेड लाइटिंग इफेक्ट्स दिए जा सकते हैं। आपको बता दें कि हॉनर9एक्स पिछले साल चीन में लॉन्च हो चुका है। चीन में इस स्मार्टफोन की कीमत 1,399 युआन है। अगर इसे भारतीय रुपये में बदला जाए तो ये 15000 रुपये के करीब होता है। फोन के ग्लोबल वेरिएंट में कंपनी का ही किरन 710एफ प्रोसेसर दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
ऑनर का नया 9एक्स स्मार्टफोन 14 जनवरी को बाजार में होगा पेश