YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

फिल्मों में बडी ओपनिंग चाहती है विद्या बालन

फिल्मों में बडी ओपनिंग चाहती है विद्या बालन

फिल्मों में बडी ओपनिंग चाहती है विद्या बालन
-हिंदी सिनेमा में चल रहा है अभी दिलचस्प दौर 
 अभिनेत्री विद्या बालन अपनी फिल्मों के लिएबड़ी ओपनिंग चाहती हैं। विदया विशेषकर बॉलीवुड के पुरुष कलाकारों, खासतौर से खान बंधओं की फिल्मों से भी बडी ओपनिंग चाहती है। यहां बता दें कि ऐसा अक्सर कहा जाता है कि बॉलीवुड की अभिनेत्रियों में विद्या ही एक ऐसी कलाकार हैं, जिनकी फिल्मों को खान और अक्षय कुमार की फिल्मों की तरह बड़ी ओपनिंग मिलती है।उन्होंने यह भी कहा कि बॉलीवुड में चल रहा दौर काफी मजेदार है, खास कर जिस तरह अभिनेत्रियों को पर्दे पर पेश किया जा रहा है, वह देखना मजेदार है। अभिनेत्री ने हंसते हुए कहा, "मुझे उनसे (पुरुष कलाकार) भी बड़ी ओपनिंग चाहिए।" उन्होंने आगे कहा, "मैं लालची हूं। मेरा मानना है कि हिंदी सिनेमा में अभी दिलचस्प दौर चल रहा है। इस दशक को लेकर मैं काफी आशान्वित हूं। 41 वर्षीय एक महिला कलाकार होने के नाते, मुझे जिस तरह की फिल्में मिल रही हैं, उसे लेकर चकित हूं।" विद्या ने अपनी कुछ फिल्मों का नाम लिया, जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा, जैसे 'द डर्टी पिक्चर', 'कहानी', 'तुम्हारी सुलु', 'परिणीता', 'लगे रहो मुन्ना भाई' और 'पा'। विद्या की पिछली फिल्म 'मिशन मंगल' थी। 

Related Posts