YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

कांग्रेस नेता खड़गे बोले- यूपीए सरकार के समय हुई थीं 12 एयर स्‍ट्राइक

कांग्रेस नेता खड़गे बोले- यूपीए सरकार के समय हुई थीं 12 एयर स्‍ट्राइक

पाकिस्तान सीमा पार भारतीय वायु सेना द्वारा की गई एयर स्‍ट्राइक को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के तीन एयर स्‍ट्राइक के बयान के बाद अब कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने संयुक्‍त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सरकार के दौरान 12 एयर स्‍ट्राइक करने का दावा किया है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्‍व वाली यूपीए सरकार के 10 साल के कार्यकाल में 12 एयर स्‍ट्राइक किए गए थे लेकिन उन्‍होंने कभी इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं किया। कलबुर्गी से सांसद खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार शहीदों के शव के साथ खेल रही है। खड़गे हावेरी में पार्टी की रैली को संबोधित करने के बाद हुबली एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी के पास विकास के नाम पर बताने के लिए कुछ भी नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा, 'एनएसएसओ की रिपोर्ट के मुताबिक 38 लाख नौकरियां कम हुईं और 27 लाख नौकरियां पैदा हुईं। लेकिन उन्‍होंने (भाजपा) ने लोगों को 10 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था।' 
इस बीच राज्‍य के डेप्‍युटी सीएम जी परमेश्‍वर ने कहा कि सोमवार को कांग्रेस पार्टी की स्‍क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी और इसमें लोकसभा चुनाव के लिए राज्‍य के उम्‍मीदवारों का चयन किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि मांड्या सीट पर फैसला शांतिपूर्ण तरीके से लिया जाएगा। वहीं पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और मंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि राजनेता और अभिनेता अंबरीश की पत्‍नी सुमलता कांग्रेस के खिलाफ नहीं जाएंगी। ज्ञत हो कि शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि पिछले 5 वर्षों में भारतीय सेना ने तीन बार सीमा पार जाकर एयर स्ट्राइक कर कामयाबी हासिल की। इस दौरान राजनाथ ने साफ किया कि वह दो स्ट्राइक की जानकारी तो देंगे लेकिन तीसरी स्ट्राइक के बारे में कुछ नहीं बताएंगे। राजनाथ ने आगे कहा, 'आतंकवाद के खिलाफ हमें एकजुट खड़े होने की जरूरत है। हमने 3 स्ट्राइक में सफलता पाई है। पहली बार (उरी आतंकी हमला) रात में सोए हमारे सैनिकों पर हमला किया गया, जिनमें उनकी जान गई। उसके बाद जो कुछ भी हुआ, आपको अच्छी तरह जानकारी है। वहां (पाकिस्तान) हाहाकर मच गया। दूसरी स्ट्राइक पुलवामा आतंकी हमले के बाद हुई है। तीसरी की जानकारी मैं नहीं दूंगा। 

Related Posts