YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

चार दिवसीय टेस्ट को लेकर गांगुली से मिलेंगे रॉबर्ट्स

चार दिवसीय टेस्ट को लेकर गांगुली से मिलेंगे रॉबर्ट्स

चार दिवसीय टेस्ट को लेकर गांगुली से मिलेंगे रॉबर्ट्स
 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज से पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के बीच चार दिवसीय टेस्ट को लेकर अहम बैठक होगी। सीए के प्रमुख केविन रॉबर्ट्स एकदिवसीय सीरीज से पहले ही गांगुली से मिल सकते हैं। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड बोर्ड भी चार दिवसीय टेस्ट के लिये तैयार हैं। अब सीए इस बैठक में बीसीसीआई को मनाने का प्रयास करेगा। अनिल कुंबले की अगुआई वाली क्रिकेट समिति 27 से 31 मार्च तक दुबई में होने वाली आईसीसी बैठक के अगले दौर में चार दिवसीय टेस्ट प्रस्ताव पर चर्चा करेगी हालांकि कई बड़े क्रिकेटर प्रारुप में बदलाव के खिलाफ हैं।महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी चार दिवसीय टेस्ट के विचार का विरोध किया है। भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी इसे बेकार आइडिया करार दिया है। वहीं पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के कई क्रिकेटर्स भी टेस्ट मैच को चार दिन का करने के खिलाफ हैं। माना जा रहा है कि सीए के साथ होने वाली बैठक में गांगुली बीसीसीआई का पक्ष रखेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार इस बैठक में डे-नाइट टेस्ट पर भी बात होगी। 

Related Posts