YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

भारत ने अंडर-19 टूर्नामेंट जीता

भारत ने अंडर-19 टूर्नामेंट जीता

भारत ने अंडर-19 टूर्नामेंट जीता  
भारतीय  अंडर-19 क्रिकेट टीम ने ध्रुव जुरेल की शानदार बल्लेबाजी और उसके बाद स्पिनर अथर्व अंकोलेकर की सधी हुई गेंदबाजी से चार देशों का अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है। विकेटकीपर बल्लेबाज जुरेल के शतक जबकि स्पिनर अथर्व के चार विकेटों की सहायता से भारत ने खिताबी मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 69 रन से हराया। जुरेल ने 101 रन जबकि तिलक वर्मा ने 70 रन बनाए।  भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 259 रन का अच्छा स्कोर बनाया। इसके बाद जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 43.1 ओवर में 190 रनों पर ही आउट हो गयी। भारतीय अंडर-19 टीम की ओर से अथर्व ने 31 रन देकर चार विकेट लिए। अंकोलेकर के अलावा रवि बिश्नाई ने दो जबकि वीर, वर्मा, जायसवाल और आकाश सिंह ने एक एक विकेट लिया। वहीं इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना और कप्तान प्रियम गर्ग के जल्दी आउट होने से एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 13 रन था। इसकसके 
जुरेल और वर्मा ने इसके बाद चौथे विकेट के लिए 164 रन बनाकर भारतीय पारी को संभाला। इसके अलावा सिद्धेश वीर ने भी 37 गेंदों पर 48 रन बनाये। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गेराल्ड कोएट्जी ने 19 रन देकर तीन विकेट लिये। दक्षिण अफ्रीका ने इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट खो दिये। उसकी तरफ जैक लीस ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए जबकि जोनाथन बर्ड ने 39 रन बनाये। 

Related Posts