हिंदू सेना ने जेएनयू और डीयू के बाहर लगाए पोस्टर, कहा लेफ्ट मुक्त हो परिसर
। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में बीती 5 जनवरी को हुई हिंसा के बाद अब हिंदू सेना ने दावा किया है कि उसने जेएनयू और दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर के आसपास 200 पोस्टर लगाए हैं। इन सभी पोस्टरों में विश्वविद्यालय परिसरों से वामपंथी विचारधारा से आजादी की मांग की गई है।
इससे पहले जेएनयू में छात्रों पर नकाब लगाए लोगों की ओर से किए गए हमलों की भी हिंदू रक्षा दल नामक संगठन ने ली थी। जेएनयू के मुख्य गेट के बाहर बाबा गंगनाथ मार्ग पर 200 से ज्यादा पोस्टर लगाए गए है। इसमें लिखा है कि चीन समर्थक एसएफआई से, जेएनयू में अश्लीलता फैलाने वालों से आजादी, एसएफआई को प्रतिबंधित करो। इस पोस्टर पर हिंदू सेना के सुरजीत यादव का नाम लिखा है। दूसरी ओर, एडमिन ब्लॉक के सर्वर रूम की जांच करने के लिए फॉरेंसिक टीम शुक्रवार को जेएनयू पहुंचेगी।
इस दौरान फॉरेंसिक टीम कुछ नमूने भी लेगी। साथ ही टीम यहां पर हर कंप्यूटर और सर्वर की जांच करेगी। इससे पहले जेएनयू में हुई हिंसा के बाद हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि छात्रों की पिटाई करने वाले उनके कार्यकर्ता थे। उन्होंने कहा कि जेएनयू में देश विरोधी गतिविधियां होती हैं, जो उन्हें बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कोई देश के खिलाफ साजिश रचेगा तो इसका इसी तरह जवाब दिया जाएगा।
रीजनल
हिंदू सेना ने जेएनयू और डीयू के बाहर लगाए पोस्टर, कहा लेफ्ट मुक्त हो परिसर