YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

‎हिरोइन को जेएनयू नहीं जाना चा‎हिए था: भाजपा नेता

 ‎हिरोइन को जेएनयू नहीं जाना चा‎हिए था: भाजपा नेता

हिरोइन को जेएनयू नहीं जाना चा‎हिए था: भाजपा नेता
 बालीवुड की मशहूर अ‎भिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू पहुंचने के बाद शुरू हुआ विवाद शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश में भाजपा के नेता गोपाल भार्गव ने दीपिका पादुकोण का नाम लिए बगैर ही कहा कि हिरोइन को तो मुंबई में अपना डांस करना चाहिए था।जेएनयू में क्यों जाना चाहिए था उसको। मेरे समझ में नहीं आ रहा। इस प्रकार के दर्जनों लोग हो गए हैं जो एक्टिविस्ट, आर्टिस्ट कहलाते हैं। गोपाल भार्गव से पहले केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र शेखावत भी दीपिका के जेएनयू जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। गजेंद्र शेखावत ने कहा कि न सिर्फ फिल्म कलाकार बल्कि कई राजनीतिक दलों के नेता भी भारतीय सभ्यता और देवी-देवताओं का अपमान कर चुके हैं। यह उन लोगों के साथ खड़े होते हैं जो आतंकवादियों के लिए नारे बोलते हैं। देश को तोड़ने वाले नारे बोलते हैं। उन्होंने कहा कि यह तबका 'अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं' और 'भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह इंशाअल्लाह' जैसे लोगों के साथ खड़ा होकर, खुद को प्रगतिवादी मानता है। देश अब ऐसे लोगों को पहचान चुका है।

Related Posts