प्रधानमंत्री के दौरे से पहले पार्क के रंग पर छिड़ी राजनीति
- टीएमसी ने किया भगवा का विरोध
। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पहले पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। यह विवाद एक पार्क के रंग को लेकर हुआ है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम होने वाला है। मोदी की का यह कार्यक्रम शनिवार को होना है। दरअसल मोदी का कार्यक्रम जिस पार्क में होने वाली थी उसका रंग बदल कर भगवा कर दिया गया था। पार्क का रंग भगवा किए जाने पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई थी जिसके बाद भगवा रंग की जगह फिर से सफेद रंग कर दिया गया है। गौरतलब है कि मिलेनियम पार्क में मोदी कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 साल पूरे के होने के अवसर पर हावड़ा ब्रिज के लिए एक लाइट एंड साउंड शो का उदघाटन करेंगे। भाजपा ने प्रधानमंत्री का स्वागत करने की तैयारी की है। भाजपा के कायकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि प्रधानमंत्री के कायक्रमों में भारी संख्या में उपस्थिति बनाए रखें। भाजपा के सांसदों और नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल 12 जनवरी की सुबह प्रधानमंत्री से मिलकर राज्य की स्थिति की जानकारी देगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री से भाजपा आग्रह करेगी कि वह शरणार्थियों द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में शिरकत करें। गौरलतब है कि प्रधानमंत्री का 11 जनवरी की रात कोलकाता के राज भवन में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। बताया गया है कि 11 जनवरी को प्रधानमंत्री दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उसके बाद बेलूर मठ भी जाएंगे।
रीजनल ईस्ट
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले पार्क के रंग पर छिड़ी राजनीति