ऑटो-एक्सपो में 26 गाड़ियां पेश करेगी टाटा मोटर्स
ग्रेटर नोएडा में होने वाले ऑटो-एक्सपो में टाटा मोटर्स 26 गाड़ियां उतारने की तैयारी कर रही है। इसमें 4 वैश्विक वाहन, 14 वाणिज्यिक और 12 यात्री वाहन प्रदर्शित होंगे। इसके साथ ही कंपनी आने वाले समय में भारत स्टेज-छह उत्सर्जन मानक के अनुकूल अपने 100 से अधिक मॉडल को विकसित करेगी। साथ ही उनके 1000 से अधिक संस्करण बाजार में उतारेगी। कंपनी अगले महीने से इसकी शुरुआत करेगी। टाटा मोटर्स के सीईओ और एमडी, गुंटेर बुश्चेक ने कहा कि ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी के पवेलियन की थीम कनेक्टेड इंडिया है। गौरतलब है कि 5 से 12 फरवरी के बीच ऑटो-एक्सपो का आयोजन होने वाला है।
नौ लाख से कम कीमत की ई-एसयूवी लाएगी महिंद्रा वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा नौ लाख रुपये से कम कीमत की इलेक्ट्रिक एसयूवी लाएगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने बताया कि कंपनी की योजना अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ई-केयूवी100 पेश करने की है, जिसकी कीमत 9 लाख रुपये से कम रहेगी। कंपनी 2021 में इलेक्ट्रिक एक्सयूवी300 भी उतारेगी।
साइंस & टेक्नोलॉजी
ऑटो-एक्सपो में 26 गाड़ियां पेश करेगी टाटा मोटर्स