वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ 14958 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 14663 के स्तर पर नजर आ रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का तेल एंड गैस इंडेक्स 1.90 फीसदी की बढ़त के साथ 14582 के स्तर पर नजर आ रहा है। बाजार मे चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है। पीएसयू बैंकों में आज जोरदार उछाल आया है। प्राइवेट बैंकों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 27982.60 के स्तर पर दिख रहा है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.3 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.65 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 308 अंक की मजबूती के साथ 36984 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 65 अंक की मजबूती के साथ 11100 के आसपास कारोबार कर रहा है।