YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

काशी विश्‍वनाथ मंदिर का अन्‍नक्षेत्र तैयार, 30 जनवरी को सीएम योगी करेंगे शुभारंभ

काशी विश्‍वनाथ मंदिर का अन्‍नक्षेत्र तैयार, 30 जनवरी को सीएम योगी करेंगे शुभारंभ

काशी विश्‍वनाथ मंदिर का अन्‍नक्षेत्र तैयार, 30 जनवरी को सीएम योगी करेंगे शुभारंभ
भगवान शंकर की नगरी वाराणसी में श्री काशी विश्‍वनाथ मंदिर का अन्‍नक्षेत्र पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है। इसका समारोहपूर्वक शुभारंभ 30 जनवरी को यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ करेंगे। इससे पहले मकर संक्राति से विश्‍वनाथ धाम (कॉरिडोर) का निर्माण शुरू हो जाएगा। मंदिर प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विश्‍वनाथ मंदिर के पास के टेढ़ी नीम इलाके में स्थित जम्‍मू कोठी के भूखंड पर अन्‍नक्षेत्र के लिए जी प्‍लस फाइव भवन तैयार हुआ है। 13 करोड़ की लागत से बने अन्‍नक्षेत्र का शिलान्‍यास बनारस के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इसके संचालन के लिए इस्‍कॉन, अक्षय पात्र और अन्‍नपूर्णा मठ ट्रस्‍ट समेत कई संस्‍थाएं आगे आई हैं। निर्धारित तिथि 10 जनवरी तक आने वाले आवेदनों पर विचार और संस्‍थाओं के प्रस्‍तुतिकरण के बाद मंदिर प्रशासन 15 जनवरी तक संस्‍था के चयन पर मुहर लगाएगा। इसके एक पखवाड़े के बाद 30 जनवरी को बनारस दौरे पर आ रहे मुख्‍यमंत्री अन्‍नक्षेत्र का शुभारंभ करेंगे। योगी आदित्‍यनाथ उसी दिन पीएम मोदी के आर्दश गांव डोमरी का भ्रमण करेंगे। इस दौरान गंगा पूजन करने के साथ ही ट्यूबवेल का लोकार्पण, पंचायत भवन के समीप पंचवटी योजना के तहत पौधारोपण भी करेंगे।
पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्‍ट विश्‍वनाथ धाम (कॉरिडोर) का बजट रिवाइज किया गया है। योगी सरकार ने 318.6 करोड़ से बढ़ाकर 347.5 करोड़ बजट स्‍वीकृत किया है। संबंधित विभागों से एनओसी मिल जाने से अहमदाबाद की कंपनी पीएसपी मकर संक्राति के दिन यानी 15 जनवरी से विश्‍वनाथ धाम का निर्माण शुरू करेगी। इसके लिए बनारस पहुंची पीएसपी की टीम ने गुरुवार को कॉरिडोर क्षेत्र का निरीक्षण कर मशीनें लाने व खड़ी करने के लिए जगह देखी। 12 जनवरी से मशीनें आना शुरू हो जाएंगी। निर्माण की निगरानी के लिए तकनीकी कंसल्‍टेंट भी नियुक्‍त कर दिए गए हैं। विशेषज्ञों की टीम में सीनियर आर्किटेक्‍ट, लैंड स्‍केप डिजाइन एक्‍सपर्ट, पर्यावरण, यातायात, जीओ टेक्निकल विशेषज्ञ के अलावा इलेक्ट्रिकल और वित्त विशेषज्ञ शामिल हैं। 

Related Posts