दिल्ली में पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी भाजपा
दिल्ली विधानसभा का चुनाव 8 फरवरी को होना है। इसे देखते हुए राजनीतिक दल चुनावी मोड में आ गए हैं। नेता अपनी सभाओं और प्रेस ब्रीफिंग में एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। जहां एक तरफ दिल्ली की सत्ता पर काबिज अरविंद केजरीवाल के नाम के सहारे फिर से दिल्ली के दिलों को जीतने की कवायद में लगी है वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को आगे रहकर चुनाव लड़ेगी। सूत्रों के अनुसार बीजेपी बिना किसी मुख्यमंत्री के चेहरे के चुनावी मैदान में उतरने का मन बना चुकी है। बीजेपी आज तक कभी भी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे के बिना नहीं उतरी है। ऐसे में 2015 के चुनाव में किरण बेदी को सीएम फेस घोषित किए जाने के बाद इस बार बीजेपी ने पीएम मोदी के चेहरे के भरोसे ही दिल्ली के दिलों को जीतने का प्लान बनाया है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी भाजपा