YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली चुनाव: आज राजनैतिक दलों के सामने होगी ईवीएम जांच

दिल्ली चुनाव: आज राजनैतिक दलों के सामने होगी ईवीएम जांच

दिल्ली चुनाव: आज राजनैतिक दलों के सामने होगी ईवीएम जांच
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी जिलों में ईवीएम मशीन की जांच के लिए 11 जनवरी तय की गई है। राजनैतिक दलों के सामने विभिन्न जिलों में इन ईवीएम मशीनों की प्रशासन जांच करेगा। उत्तर पूर्वी जिले की निर्वाचन अधिकारी शशि कौशल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हाल ही में सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई है। 11 जनवरी को ईवीएम की रेंडम जांच की जाएगी। उन्होंने ये भी बताया कि जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बना दिए हैं। चुनाव की घोषणा के बाद से ही प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी थीं। टोल फ्री नंबर 1800-111-402 पर 24 घंटे शिकायतों पर काम किया जाएगा। राजनैतिक पार्टियों को रैली इत्यादि की मंजूरी देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम भी शुरू किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आप के मॉडल टाउन कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, मुख्यमंत्री के समर्थन में नारे लगाए। विरोध करने वाले लोग मौजूदा विधायक को टिकट नहीं देने की पार्टी से मांग कर रहे थे। खास बात यह है कि दफ्तर के बाहर जब विधायक के विरोध में नारेबाजी हो रही थी उसी समय मुख्यमंत्री प्रेस कांफ्रेस कर रहे थे। मुख्यमंत्री का काफिला निकलते वक्त भी कार्यकर्ता विरोध करते दिखे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि संभव है कि कुछ लोग स्थानीय विधायक से निजी तौर पर नाराज हों, लेकिन नाराजगी उचित फोरम पर दर्ज करानी चाहिए।

Related Posts