पुंछ में पाक सैनिकों की गोलीबारी, भारतीय सेना के पांच पोर्टर घायल
पाकिस्तानी सेना सीमा पर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रही है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाक सेना ने सीज फायर का उल्लंघन कर भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाको को निशाना बनाते हुए भारी गोलीबारी की। इस गोलीबारी की चपेट में भारतीय सेना के पांच पोर्टर घायल होने की खबर है।
सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। भारतीय सेना भी पाक की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। गौरतलब है कि इससे पहले 27 और 28 दिसंबर को पुंछ जिले के कृष्णा घाटी और मनकोट में भारी गोलाबारी की जवाबी कार्रवाई में पीओके के बट्टल क्षेत्र में 10 पाकिस्तानी सैनिक ढेर हुए थे। दो चौकियां पूरी तरह तबाह हुईं, जबकि कुछ अन्य चौकियों को भारी नुकसान पहुंचा था। पिछले दिनों नीलम वैली में भी पाकिस्तान को सैनिकों और सुरक्षा से जुड़े साजो-सामान का भारी नुकसान उठाना पड़ा था। भारी नुकसान उठाने के बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
रीजनल नार्थ
पुंछ में पाक सैनिकों की गोलीबारी, भारतीय सेना के पांच पोर्टर घायल