बीजेपी ने घोषित की चुनाव समिति, सबसे ऊपर मनोज तिवारी का नाम
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपनी बीजेपी इलेक्शन कमेटी की घोषणा कर दी है। घोषित सूची में कुल 15 लोगों के नाम शामिल हैं, जिसमें सबसे ऊपर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का नाम है।इस सूची में दिल्ली से सभी 7 सांसदों का नाम शामिल है। इसके अलावा राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम, राज्यसभा सांसद विजय गोयल भी शामिल हैं। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकि 11 फरवरी को मतगणना होगी। मौजूदा दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है। इस बीच कांग्रेस की मुख्य चुनाव समिति (सीईसी) की गुरुवार को हुई बैठक के बाद रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता ने बताया कि शनिवार को सीईसी की बैठक के दौरान चर्चा के बाद रविवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जाएगी, जिसमें लगभग 2 दर्जन नाम शामिल हो सकते है।
रीजनल नार्थ
बीजेपी ने घोषित की चुनाव समिति, सबसे ऊपर मनोज तिवारी का नाम