
'जर्सी' में नजर आएगें शाहिद कपूर
शाहिद कपूर जल्द ही साउथ की फिल्म 'जर्सी' के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं। इसके लिए शाहिद मोहाली के स्टेडियम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने क्रिकेट स्टेडियम की एक झलक शेयर की है जहां वह फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। कबीर सिंह के बाद शाहिद अपनी अगली फिल्म के लिए काफी कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं और मुंबई के ट्रेनिंग पिच से उनकी कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। शाहिद ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की और लिखा, 'जर्सी के लिए मोहाली तैयार हो रहा है।' फिल्म का डायरेक्शन गौतम कर रहे हैं जो कि शाहिद की काफी प्रशंसा कर चुके हैं। गौतम के मुताबिक, शाहिद बेहद प्रोफेशनल हैं। वहीं, फिल्म के प्रड्यूसर अमन गिल का कहना है कि शाहिद शूट के दौरान काफी फोकस्ड होते हैं। भीषण ठंड में भी उन्होंने समय से शूटिंग पूरी की है।