राजकुमार राव ने पत्रलेखा के साथ शेयर की तस्वीर
हाल ही में राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर पत्रलेखा के साथ रोमांटिक मोमेंट्स की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपने हॉलिडे की जानकारी दी है। हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट में हॉलिडे डेस्टिनेशन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में केवल 'यूएस' लिखा है और इसी के साथ उन्होंने दो हार्ट इमोजी शेयर किए हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए ज्यादा देर नहीं हुए कि फैन्स ने लाइक्स और कॉमेंट्स की बहार लगा दी। बता दें कि राजकुमार और पत्रलेखा की इस तस्वीर पर बॉलिवुड और हॉलिवुड ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हार्ट और लव वाली इमोजी शेयर की है। हालांकि उन दोनों की जोड़ी बॉलिवुड की खूबसूरत जोड़ियों में से एक है और पिछले कई सालों से वे एक-दूसरे के साथ हैं। धीरे-धीरे उनके इस प्यार भरे रिश्ते ने 9 साल पूरे कर लिए। इसके साथ ही दोनों अपनी इस रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बातें करते आए हैं और पब्लिकली दोनों एक-दूसरे के बारे में बातें करने से कभी हिचकिचाते या शर्माते नहीं दिखे। वहीं वर्कफ्रंट पर राजकुमार राव अगली फिल्म "रूही आफजा" में दिखेंगे और उनके साथ वरुण धवन के अलावा जान्हवी कपूर भी नजर आएंगी। लेकिन खबर है कि इसका नाम "रूही आफजा" से बदलकर "रूही आफजाना" कर दिया गया है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
राजकुमार राव ने पत्रलेखा के साथ शेयर की तस्वीर