रजनीकांत की फिल्म "दरबार" हुई रिलीज
सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म "दरबार" रिलीज हो गई है। लेकिन फिल्म के रिलीज होने के पहले से ही रजनीकांत के फैन्स जश्न माना रहे हैं। बता दें कि चेन्नै में फैन्स ने रात से ही सिनेमाघरों के बाहर डेरा डाला हुआ था। कई ने तो केक काटकर और आतिशबाजी के साथ फिल्म के रिलीज को सेलिब्रेट किया। अब सोशल मीडिया पर भी फैन्स #दरबारएफडीएफएस को ट्रेंड कर रहे हैं। हालांकि इससे पहले भी फिल्म "दरबार" के ट्रेलर रिलीज के दौरान सोशल मीडिया पर फैन्स का उत्साह देखने लायक था। बता दें कि इस फिल्म में रजनीकांत एक कॉप का रोल निभा रहे हैं। उन्हें पुलिस अफसर के रोल में देख फैन्स क्रेजी हो गए हैं। हालांकि फिल्म में रजनीकांत के अलावा नयनतारा, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर और योगी बाबू जैसे स्टार्स भी अहम रोल निभा रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलयालम भाषा में बनाया गया। इसे एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है। वहीं इस फिल्म की कामयाबी के लिए फैन्स ने विशेष प्रार्थनाएं की हैं, इसके साथ ही कुछ फैंस ने फिल्म "दरबार" की कामयाबी के लिए फर्श पर खाना रखकर खाया। रजनीकांत के एक फैन ऐसे भी हैं जो उनकी हर नई फिल्म एक हजार गरीबों को मुफ्त में दिखाते हैं। इस आदत के कारण उन पर लाखों का कर्ज हो चुका है। वहीं एक फैन रजनी की फिल्म को हिट कराने के लिए घुटनों के बल 1500 सीढ़ियां चढ़ चुके हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
रजनीकांत की फिल्म "दरबार" हुई रिलीज