प्रदूषण से हड्डियां कमजोर हो रही है
प्रदूषण के कारण देशवासियों की हडिडयां कमजोर होती जा रही है। वहीं प्रदूषण के कारण फेफड़ों के कैंसर, स्ट्रोक, सांस की बीमारियों आदि का भी जोखिम बढ़ता जा रहा है। अध्ययनकर्त्ताओं की माने तो वायु प्रदूषण हड्डियों पर किस तरह और कितना असर डाल रहा है, यह संबंध ढूंढने के लिए हैदराबाद शहर के बाहर बसे 28 गांवों के 7,800 लोगों का जायजा लिया और अपने निष्कर्ष पेश किए।एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर आसपास की वायु में प्रदूषण फैलाने वाले महीन कण मौजूद होते हैं तो उनके असर में रहने वाले लोगों की हड्डियों में सघनता कम होती जाती है। इतना होने पर भी, स्पेन के इंस्टीच्यूट ऑफ ग्लोबल हैल्थ के शोधकर्त्ता और यह रिपोर्ट लिखने वाले ओटावियो रनजानी ने कहा कि हमारा अध्ययन प्रदूषण और हड्डियों में संबंध को लेकर सीमित और ऐसे निष्कर्ष दे रहा है जो अंतिम नहीं है। वायु प्रदूषण मानव की हड्डियों को कैसे कमजोर करता है, इस सवाल पर रनजानी ने कहा, ‘‘प्रदूषित महीन कण सांस के साथ अंदर शरीर में लेने से ऑक्सीडेटिव स्ट्रैस और इन्फ्लेमेशन के कारण हड्डियों की सघनता घटती है।’’अध्ययन के लिए शोधकर्त्ताओं ने स्थानीय आवश्यकताओं के हिसाब से विकसित माडल को अपनाया जिससे यह पता लगाया गया कि अपने घर में रहते हुए किसी व्यक्ति पर प्रदूषित महीन कणों और काले कार्बन का कितना असर पड़ता है। अध्ययन कर्ताओं ने लोगों से प्रश्नावली भी भरवाई जिनमें ऐसे भी सवाल थे कि आप रसोई में किस तरह का ईंधन प्रयोग करते हैं। अध्ययनकर्त्ताओं ने इकट्ठा की गई सूचना का संबंध हड्डियों से जोडऩे के लिए एक विशेष प्रकार की रेडियोग्राफी का प्रयोग करते हुए मध्य रीढ़ की हड्डी और बाएं कूल्हे की हड्डी की सघनता मापी। निष्कर्ष में यह सामने आया कि आसपास की वायु में पीएम 2,5 की मात्रा औसतन 32,8 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर वायु है जो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से निर्धारित स्तर से काफी ऊंचा है। अध्ययन में वायु प्रदूषण और हड्डियों के खराब स्वास्थ्य में एक संबंध दिखाई दिया लेकिन ईंधन के प्रकार के असर पर कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सका।
आरोग्य
हड्डियां कमजोर हो रही प्रदूषण से