YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड स्पोर्ट्स

विराट, स्मिथ और रुट जैसे बनना चाहते हैं लाबुशेन

विराट, स्मिथ और रुट जैसे बनना चाहते हैं लाबुशेन

विराट, स्मिथ और रुट जैसे बनना चाहते हैं लाबुशेन
 ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेट मार्नस लाबुशेन आजकल अपनी शानदार बल्लेबाजी के कारण छाये हुए हैं। कुछ ही समय के अंदर लाबुशेन ने कई रिकार्ड अपने नाम कर दिखाया है कि उनमें शीर्ष खिलाड़ी बनने की क्षमताएं हैं। यह बल्लेबाज ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस बल्लेबाज ने अपनी छोटे से कैरियर में एक सीरीज में 800 से ज्यादा रन और कई अन्य रिकार्ड बनाये हैं। वहीं भारत दौरे से ठीक पहले लाबुशेन ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह भारतीय कप्तान की तरह बनाना चाहते हैं। लाबुशेन ने अबतक 14 टेस्ट में 63 की औसत से 1459 रन बनाये हैं। इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि वह भविष्य में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और जो रुट जैसे बल्लेबाज बनना चाहते हैं। लाबुशेन के अनुसार, 'मैं उनकी ओर देखता हूं और भविष्य में विराट, स्मिथ और जो रूट की तरह बनना चाहता हूं। ये सभी लंबे समय से लगातार रन बना रहे हैं। इन्होंने 5-6 साल से सभी प्रारूपों में निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है। मेरे लिए इनसे सीखने और अपने को बेहतर करने का अवसर है। मुझे अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाये रखनी होगी। लाबुशेन ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए सीमित ओवर प्रारूप में कोई मैच नहीं खेला है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी और इसमें उन्हें टीम में जगह दी गई है। अब देखना है कि वह एकदिवसीय प्रारुप में कितने सफल रहते हैं। 

Related Posts