जेएनयू हिंसा पर बोले अजय देवगन, कायम रहे भाईचारा
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हिंसा के विरोध में लेफ्ट छात्रों के प्रदर्शन में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पहुंचने पर कुछ लोग उनकी नई फिल्म छपाक के बहिष्कार का अभियान चला रहे हैं और इसके बदले अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी-द अनसंग वॉरियर देखने की अपील कर रहे हैं। इस बीच ऐक्टर अजय देवगन ने इस पूरे विवाद को थामने की कोशिश करते हुए कहा है कि दोनों ही फिल्में अच्छी हैं और वह चाहते हैं कि लोग दोनों ही फिल्में देखें। उन्होंने जेएनयू हिंसा को लेकर कहा कि वह तथ्यों के सामने आने का इंतजार करते हैं। देवगन ने लोगों से शांति और भाईचारे की भी अपील की है। बता दें कि 5 जनवरी को जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर विवाद जारी है। इस पर जमकर राजनीति भी हो रही है। लेफ्ट के प्रदर्शन के दौरान दीपिका पादुकोण के पहुंचने के बाद यह विवाद फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंच गया।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
जेएनयू हिंसा पर बोले अजय देवगन, कायम रहे भाईचारा