YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात में, कई प्रकल्पों का आज करेंगे उदघाटन

 केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात में, कई प्रकल्पों का आज करेंगे उदघाटन

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात में, कई प्रकल्पों का आज करेंगे उदघाटन
 शुक्रवार की रात अहमदाबाद पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पुलिस के विभिन्न प्रकल्पों का उदघाटन करेंगे| राज्य के नागरिकों को आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस करने और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए कानून- व्यवस्था की परिस्थिति को ज्यादा सुदृढ़ बनाया जाएगा। राज्य सरकार ने इसके लिए अनेक नवीनम आयाम हाथ में लिए हैं। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जन-जन की सलामती और सुरक्षा के लिए गुजरात पुलिस के विभिन्न प्रकल्पों का गांधीनगर- महात्मा मन्दिर से शुभारम्भ करवाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी उपस्थित रहेंगे। 
आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस 315 करोड़ लागत से तैयार वीडियो इंट्रिगेशन एंड वाइस एडवांस सिक्युरिटी- विश्वास VISWAS प्रोजेक्ट के अंतर्गत 1256 जंक्शन पर 7000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। यह कैमरे 33 जिलों के कमांड एन्द कंट्रोल सेंटर 'नेत्रंग' के साथ जोड़े जाएंगे।  स्टेट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर त्रिनेत्र के साथ जुड़ेगा। इस प्रोजेक्ट में सक्रिय ट्राफिक मैनेजमेन्ट, नियंत्रण, एंफोर्समेंट, आपराधिक घटनाओं की जांच और वीडियो फॉरेंसिक फोर्स मल्टिप्लायर इफेक्ट से होगी पुलिस की कार्यक्षमता में वृद्धि, मार्ग सलामती और अर्बन मोबिलिटी, महिलाओं, बालकों, वरिष्ठ नागरिकों के लिए गलियों की सुरक्षा और राज्य के तमाम शहरों, जिला मुख्यालयों और पर्यटन स्थलों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवायी जाएगी। जाड़ेजा ने कहा कि देश में बढ़ रहे सायबर क्राइम को रोकने के लिए गुजरात ने पहल करके समग्र देश को नया मार्ग दिखलाया है। इसके लिए सायबर आश्वस्त - CYBER AASHVAST प्रोजेक्ट का भी शुभारम्भ किया जाएगा। इसमें देश का प्रथम सायबर क्राइम प्रिवेंशन युनिट कार्यरत की जाएगी। यह युनिट सायबर फ्रॉड और क्रिमिनल्स से नागरिकों को अवगत करवाने के साथ ही सायबर फ्रॉड के लिए उपयोग में लिए जानेवाले नम्बर्स का सबसे बड़ा डेटाबेज www.gujaratcybercrime.org पोर्टल पर तैयार किया जाएगा। लोगों को फोन, डिजिटल डिवाइस का ध्यान, मोबाइल में आनेवाले मालवेर, वायरस और अन्य खतरों की जांच भी पुलिस कर सके, इसके लिए सायबर सुरक्षा लैब भी कार्यरत की जाएगी। कार्यक्रम में अन्य कई महानुभावों के साथ ही राज्यपाल आचार्य देवव्रतजी भी खास तौर पर उपस्थित रहेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दीक्षांत सम्बोधन के बाद अपने लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर के नारणपुरा में आयोजित होने वाले कार्यकर्ताओं के स्नेह मिलन समारोह में भी उपस्थित रहेंगे।

Related Posts