भारत में अमेजॉन केबल टीवी चैनल्स को अपने अमेजॉन प्राइम वीडियो सेवा में ला सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फीचर कोई नया फीचर नहीं है, अमेजॉन इस सर्विस को पहले से ही यूनाइटेड स्टेट्स, यूके और जापान जैसे देशों में उपलब्ध करा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी जल्द ही इस सेवा को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी में है। इसकी लॉन्चिंग के लिए कोई निश्चित तारीख तय नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में इस सेवा को भारतीय बाजार में लाया जाए। अमेजॉन चुनिंदा बाजारों में ट्रेडिशनल टीवी चैनल्स को सब्सक्राइब करने की सुविधा देता है। इन टीवी चैनलों में एचबीओ, सीबीएस, शोटाइम और स्टारजेड के नाम शामिल हैं। उपयोगकर्ताओं को अमेजन को सब्सक्रिप्शन फीस देना होगा, जिसे कंपनी केबल चैनल्स या सैटेलाइट प्रोवाइडर को देगी। इस सिस्टम के तहत टीवी चैनल्स यूजर्स के लिए अमेजॉन प्राइम वीडियो में ही जुड़ जाएंगे। इस फीचर के तहत ग्राहक अपनी पसंद के टीवी चैनल को सेलेक्ट कर पाएंगे और उसे सब्सक्राइब कर पाएंगे।