दीपिका के जेएनयू जाने पर आरबीआई के पूर्व गवर्नर राजन ने की तारीफ
इन दिनों जेएनयू में लेफ्ट समर्थित छात्रों से मारपीट का मामला सुर्खियों में है। विपक्षी दलों के नेता मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। कुछ बॉलीवुड हस्तियां भी पीड़ित छात्रों के समर्थन में खड़ी नजर आ रही हैं। इस मामले ने तब और तूल पकड़ा जब दीपिका पादुकोण पीड़ित छात्रों से मिलने के लिए जेएनयू जा पहुंचीं। दीपिका ने छात्रसंघ अध्यक्ष आयशी घोष से मुलाकात की। जिसके बाद दीपिका के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने खिलाफ मोर्चा खोलकर उनकी फिल्म छपाक का सोशल मीडिया पर बॉयकॉट करना शुरु कर दिया। इस कड़ी में आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने दीपिका पादुकोण का समर्थन किया है। राजन ने अपने ब्लॉग में दीपिका पादुकोण का नाम लिखे बगैर लिखा, जब एक अभिनेत्री अपनी फिल्म को जोखिम में डालकर जेएनयू पीड़ितों से मुलाकात कर विरोध दर्ज कराती हैं,तब वहां हमें इस वजह से प्रेरित करती हैं कि दांव पर क्या लगा है। उन्होंने दिखाया कि सच और न्याय सिर्फ बड़े-बड़े शब्द नहीं हैं बल्कि वे आदर्श हैं जिनके लिए कुर्बानी दी जा सकती है।
आज भारत में अलग-अलग समुदायों के युवा एक साथ मार्च कर रहे हैं। हिंदू और मुस्लिम हाथ में हाथ डाले एक साथ तिरंगे के साथ चल रहे हैं और उस विभाजन को अस्वीकार कर रहे हैं जो राजनेताओं ने अपने फायदे के लिए तैयार किया है। उन्होंने दिखा दिया है कि संविधान सबसे ऊपर है और इससे ऊपर कोई नहीं। राजन ने चुनाव आयोग के अधिकारी अशोक लवासा का नाम लिए बगैर लिखा है,जब एक इलेक्शन कमिश्नर अपने और अपने परिवार के उत्पीड़न के बावजूद सच्चाई की राह पर चलना जारी रखता है, तो उससे पता चलता है कि आज भी कुछ लोग सच, स्वतंत्रता और इंसाफ के लिए न सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं बल्कि मूल आदर्शों के लिए त्याग भी करते हैं।
रीजनल
दीपिका के जेएनयू जाने पर आरबीआई के पूर्व गवर्नर राजन ने की तारीफ